


नारायणपुर : उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में दर्शनशास्त्र के शिक्षक डॉ चंद्रशेखर रमण का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वह कदवा ढोलबज्जा के मूल निवासी थे । वर्ष 2010 में उन्होंने विद्यालय में योगदान दिया था । वह अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र, एक पुत्री छोड़ गया है । उनके निधन पर विद्यालय के शिक्षक विवेकानंद पासवान ने बताया कि सात दिन पूर्व हार्ट अटैक से वह बीमार पड़े थे जिसका इलाज आईजीएमएस पटना में चल रहा था। इलाज के क्रम में सुधार हुआ लेकिन अचानक बुधवार को फिर तबीयत बिगड़ गया। डॉक्टर ने ऑपरेशन कराने का सलाह दिया। परिवार वाले ऑपरेशन करवाने की तैयारी कर रहे थे इस बीच अस्पताल में ही उसकी मौत हो गया । गुरुवार को शव लेकर एंबुलेंस पटना से आ रहा था। विद्यालय परिसर में शव पहुंचा। विद्यालय के शिक्षक और छात्रों ने शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। प्रधानाध्यापक प्रभंजन कुमार ने कहा कि शिक्षक चंद्रशेखर रमन मृदभाषी और सरल व्यवहार के व्यक्ति थे उनकी कमी विद्यालय को हमेशा महसूस होगी ।

