5
(1)


बिहपुर: प्रखंड के धरमपुररत्ती में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रस्तावित एपीएचसी के निर्माण की दिशा में शुरू हुई पहल अचानक से बंद होने से क्षेत्र में एपीएचसी के स्थानांतरण होने की चर्चा शुरू है।इसको लेकर ग्रामीण गोलबंद हो रहे हैं।वहीं पंचायत की मुखिया पिंकी देवी,उप मुखिया अमर कुमार,वार्ड सदस्य इसरत,मंजु देवी,मनीष कुमार,निलेश चौधरी,लालू कुमार चौधरी व निरंजन राय आदि समेंत अन्य बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सक्षम अधिकारी को सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन भी भेजा हैं।जिसमें कहा गया है कि धरमपुररत्ती से स्वीकृत एपीएचसी स्थानांतरित हुआ तो आंदोलन होगा।वहीं गुरूवार को जयरामपुर पहुंचे प्रखंड के औलियाबरद निवासी सह जदयू के प्रदेश सचिव पप्पू सिंह निषाद के साथ भी ग्रामीणों ने इस मुद्दे को लेकर बैठक किया।उन्हें पूरी बात से अवगत कराते हुए उन्हें भी आवेदन सौंपा।इसको लेकर श्री निषाद ने विभाग के अभियंता से बात किया।जिसमें बताया गया कि जो जमीन निर्माण कार्य के लिए चिन्हित है।वहीं पर निर्माण कार्य होगा।श्री निषाद ने कहा केि इसको लेकर वे पटना में विभाग के अधिकारी से जानकारी लेगें।श्री निषाद ने कहा कि अन्य जगह भी एपीएचसी बने।ग्रामीण इसका विरेध नहीं कर रहे हैं।इनकी मांग सिर्फ ये है कि धरमपुररत्ती से स्वीकृत एपीएचसी अन्यत्र स्थानांतरित न हो।ग्रामीणों ने आवेदन में बताया है कि स्वीकृत एपीएचसी निर्माण कार्य हेतू धरमपुररत्ती पंचायत में चार माह पूर्व बिहपुर सीओ द्वारा उपलब्ध कराए गए जमीन का सफाई कार्य जेसीबी से कराया गया।उक्त कार्य को अचानक से रोक दिया गया।ग्रामीणों ने बताया कि हमें जानकारी मिली कि उक्त कार्य सीधा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराया जा रहा था।लेकिन ग्रामीणों को अपने सूत्र से पता चला कि स्थानीय जनप्रतिनिधि व अन्य के द्वारा यहां पर कार्य को रूकवाकर एपीएचसी स्थानांतरित करने प्रयास करते हुए विभागीय पदाधिकारी पर दबाव बनाया जा रहा है।ज्ञात हो कि मड़वा गांव में एपीएचसी हेतू मानक अनुरूप जमीन उलब्ध न होने पर इस गांव के समीपवर्ती गांव धरमपुरत्ती में मानक अनुरूप जमीन उपलब्ध कराते हुए बिहपुर सीओ ने फरवरी 2023 में ही अनापत्ति प्रमाण पत्र भी सौंप दिया था।ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि धरमपुररत्ती में जानबूझ कर कार्य को रूकवाया गया है।ताकि विलंब होने पर वित्तीय वर्ष के माह मार्च तक आंटित राशि खर्च न होने पर आवंटित राशि रद्द सकता है।ग्रामीणो ने बताया कि धरमपुररत्ती व भ्रमरपुर दो पंचायत सटा हुआ है।जिसमें करीब पचास हजार की आबादी है।जिसमें एक तिहाई पिछड़ा,अति पिछड़ा,दलित व अल्पसंख्यक आबादी है।गांव के बीमार अथवा दुर्घटना में घायल को एनएच31 व रेलवे क्रासिंग पार चार-पांच किमी दूर बिहपुर या नारायणपुर पीएचसी ले जाने के दौरान कईयों की रास्ते में ही मौत हाे जाती है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: