नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में ट्रिपल मर्डर कांड के नामजद आरोपित पप्पू सिंह उर्फ प्रमोद सिंह व धीरज सिंह को गोपालपुर पुलिस ने चिकित्सकीय जांच करा कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गोपालपुर नवटोलिया के पप्पू सिंह की बेटी चांदनी देवी उर्फ चंदो ने अपने गांव के ही चंदन सिंह से दो वर्ष पूर्व प्रेम कर कोर्ट मैरिज कर अपनी गृहस्थी बसाई थी .इस बीच दोनों को एक अठारह महीने की पुत्री भी हुई थी.इस प्रकार विवाह के बाद अपना दामपत्य जीवन खुशी खुशी व्यतीत कर रही थी.लेकिन पुत्री चांदनी के प्रेम विवाह के बाद से ही पिता पप्पू सिंह गांव समाज में अपने को अपमानित महसूस कर अपनी पुत्री व दामाद को रास्ते से हटाने का मनसूबा पाल रखा था और नौ जनवरी के मनहूस दिन पप्पू ने अपने पुत्र धीरज के सहयोग से पुत्री चांदनी दामाद चंदन व नतिनी की हत्या कर अपना संकल्प पूरा कर लिया. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बातचीत में कहा कि इस घटना के समय मौजूद ग्रामीणों द्वारा यदि विरोध किया जाता तो शायद तीनों की जान बच सकती थी.उन्होंने कहा कि ऐसे सभी लोगों से पूछताछ की जायेगी.उन्होंने कहा कि कम समय में सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा कर पिता पुत्र को सजा दिलाने का काम करना प्राथमिकता है.दूसरी ओर मृतक चंदन सिंह की मां जो पूर्व से पक्षाघात से पीडित थीं.बेटे -बहू व पोती की हत्या के सदमें से काफी बीमार हो गयी हैं.पिता सेवानिवृत्त शिक्षक गणेश प्रसाद सिंह भी सदमे के कारण गमगीन बैठे रहते हैं. वहीं घटना के आरोपित के जेल जाने के बाद भी परिजन काफी सदमे में है ।
ट्रिपल मर्डर के हत्यारे गए जेल तो वहीं सदमें में मृतक चंदन की मां की स्थिति गंभीर ||GS NEWS
गोपालपुर नवगछिया बिहार भागलपुर January 13, 2024Tags: Tripal madar ke