अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन के उपलक्ष्य में पूजित अक्षत कलश निमंत्रण के लिए ढोलबज्जा, कदवा दियारा और खैरपुर कदवा पंचायत के विभिन्न गांवों में अक्षत का वितरण स्थानीय आरएसएस कार्यकर्त्ताओं और समाजसेवियों द्वारा किया गया।
ढोलबज्जा सरपंच सुशांत कुमार ने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी को 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दीपोत्सव मनाएं।
500 वर्षों के संघर्ष के बाद आज यह सुअवसर आया है। इस दिन अपने घरों में सनातनी संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखना। हम सबों का नैतिक दायित्व है।
ढोलबज्जा में अक्षत वितरण करने में आरएसएस कार्यकर्ता बीरेंद्र कुमार, शुभम कुमार सहित दर्जनों स्थानीय कार्यकर्ता शामिल थे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सभी प्रकार के भेद मिटाकर के संपूर्ण समाज को एक साथ आकर इस पवित्र अभियान में खड़ा होना चाहिए और 22 जनवरी के बाद सभी लोगों को अयोध्या जाकर के श्रीराम लला के भव्य मंदिर के दर्शन करना चाहिए।