7 जून से 17 जून 2024 तक होगा भव्य आयोजन
नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत सुकटिया बाजार पंचायत के तिरासी गांव में आगामी 7 से 17 जून 2024 तक होने वाले श्री श्री 108 श्री रूद्र चंडी महायज्ञ के निमित्त वैदिक विधि विधान एवं मंत्र उच्चारण के साथ ध्वजारोहण हुआ । ध्वजारोहण को लेकर ग्रामीण सोमवार को सुबह से तैयारी कर रहे थे । सैकड़ो की संख्या में पहुंचे ग्रामीण की कमेटी ने पूरे नियम निष्ठा के साथ वैदिक उच्चारण के साथ ध्वजारोहण किया । कार्यक्रम में डॉ० सत्यवान जी शास्त्री उर्फ श्रवण बाबा, यज्ञाचार्य पंडित ललित शास्त्री जी वैदिक, अविनाश शास्त्री उर्फ़ जैकी बाबा, पंडित विभाष कुंवर, पंडित विभाष झा, पंडित आनंद एवं यजमान पंडित सोनू झा के द्वारा विधि विधान पूर्वक वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ ध्वजारोहण हुआ। वही मौके पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए डॉ० सत्यवान शास्त्री जी ने यज्ञ की महत्ता एवं इसके मानव जीवन और प्रकृति पर होने वाले प्रभावों की विस्तार रूप से व्याख्या की .
उन्होंने कहा कि यज्ञ से न सिर्फ मन, तन, मानसिक ही नहीं बल्कि इससे क्षेत्र और इलाका शुद्ध होता है । यज्ञ ही शुद्धता का एक प्रत्यक्ष प्रमाण है । वही कार्यक्रम में तिरासी गांव के ग्रामीण के अलावे कई दर्जन की संख्या में युवा उपस्थित थे । मौके पर जय घोष से माहौल पूरा भक्तिमय हो गया था । कार्यक्रम में मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रवीण भगत, जदयू जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी भारती, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आलोक सिंह,राजद के विश्वास झा सुकटिया बाजार पंचायत के मुखिया अश्वनी कुमार गुड्डू सहित पंचायत के सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे । मौके पर जैकी बाबा ने बताया कि 7 जून से 17 जून तक आयोजित हो रहे इस रुद्र महायज्ञ का ध्वजारोहण के साथ ही कार्य प्रारंभ हो गया अब पूरे इलाके में इसको लेकर प्रचार प्रसार की जाएगी और अधिक से अधिक लोगों को इस यज्ञ आयोजन से जोड़ा जाएगा ।