रविवार की संध्या रंगरा पीएचसी के पास क्रेटा और पिकअप के चालक में हुआ था विवाद
नवगछिया के रंगरा थाना ओपी के प्रभारी बिट्टू कुमार कमल ने लिखित आवेदन देकर वाहन चालक व उनके साथ साथी द्वारा मारपीट कर अभद्र व्यवहार करने को लेकर मामला दर्ज कराया है । दिए गए आवेदन में रंगरा थाना अध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने बताया है कि शनिवार को संध्या चार बजे थाना के रिजर्व गार्ड सिपाही मिथिलेश कुमार, सिपाही दीपक कुमार व सिपाही विपिन कुमार के साथ सरकारी वाहन से संध्या गश्ती वाहन चेकिंग एवं विशेष छापामारी में प्रस्थान किए थे । संध्या गस्ती के क्रम में साढ़े चार बजे सूचना प्राप्त हुआ कि रंगरा अस्पताल के पास एक पिकअप वाहन के चालक को क्रेटा पर सवार कुछ लोगों द्वारा मारपीट किया जा रहा है । प्राप्त सूचना के सत्यापन हेतु दलबल रंगरा अस्पताल के पास पहुंचे तो देख एक व्यक्ति को कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं तथा साथी के बल के सहयोग से मारपीट को शांत करना चाहा तो मारपीट करने वाले लोगों में से एक व्यक्ति के द्वारा मेरे ऊपर फाइट चला दिया गया तथा.
मारपीट करने वाले को सरकारी काम में बाधा नहीं डालने एवं अपनी बात शांति से बताने का निर्देश दिया परंतु मारपीट करने वाले पांच छह लोग पुलिस बल पर ही उग्र हो गए तथा सभी मेरे द्वारा पहने गए मफलर को दोनों तरफ से पकड़ कर मेरा गला दबाने लगे तथा साथ ही पुलिस बल द्वारा मुझे बचाने का प्रयास किया जाने लगा तो मारपीट करने वाले आरोपी सभी लोग साथ के साथ भी पुलिस बल के साथ भी मारपीट करने लगे तथा सरकारी रायफल छीनने का प्रयास करने लगा । थाना के गश्ती दल के पदाधिकारी पुलिस परिचारी पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार अपने दलबल के साथ पहुंचे तो हम लोग के साथ मारपीट करने वाले लोगों में शामिल चार व्यक्ति को पकड़ा अधिक बल पहुंचने देख मारपीट करने वाले अन्य लोग भाग गए । मारपीट करने वाले से पूछा तो उसने अपना नाम अपना नाम निरंजन कुमार रंजन, उम्र-54 वर्ष, पे०-स्व० वैजनाथ जयसवाल, पकज कुमार जयसवाल, उम्र-43 वर्ष पे०- जगदीश जयसवाल, संजीव कुमार उम्र-32 वर्ष पे०-श्याम लाल अग्रवाल तीनो सा०-कुर्सेला, थाना-कुर्सेला जिला-कटिहार एवं पंटुश यादव उम्र-21 वर्ष पे०-नागेश्वर यादव सा०-चापर थाना-रंगरा जिला-भागलपुर बताया । वहीं मार खाने वाले व्यक्ति से नाम पता पूछे तो अपना नाम दयानंद यादव उम्र लगभग 30 वर्ष पिता फलदेव यादव साकिन रंगरा थाना रंगरा ओपी जिला भागलपुर बताया । मार खाने वाले व्यक्ति दयानंद यादव को शरीर पर कुछ चोट दिखाई दिया तथा उससे मारपीट के संबंध में पूछताछ किया तो दयानंद यादव द्वारा बताया गया कि उनके पिकअप वाहन एवं पकड़े चारों व्यक्ति के क्रेटा वाहन में मामूली खरोच आपस में सटने से हो गया । इसी कारण क्रेटा वाहन पर सवार उपरोक्त चारो व्यक्ति एवं भागने वाले अन्य लोग के द्वारा इसे मारपीट का रुपए की मांग की जा रही थी रुपया नहीं देने पर उनके साथ क्रेटा पर सवार सभी लोगों द्वारा मारपीट किया गया । मेरे द्वारा पीएससी रंगरा के पास पहुंचे पर दयानंद यादव के साथ मारपीट करने वाले लोगों को अपना परिचय देते हुए कानून को हाथ में नहीं लेने शांत होकर अपना पक्ष रखने एवं लिखित आवेदन देने का निर्देश दिया गया था परंतु क्रेटा वाहन पर सवार सभी लोग पुलिस बल को देखते ही आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ ही सरकारी काम में बाधा डालते हुए जान मारने की नीयत से मफलर से गला दबाने लगे वह मारपीट किए हम लोगों ने एवं दयानंद यादव ने अपना-अपना इलाज पीएससी रंगरा में कराया सरकारी कार्य में बाधा डालना पुलिस बल के साथ जान मारने की नीयत से मारपीट करना एवं दयानंद यादव के साथ मारपीट करना भारतीय दंड विधान की धारा 341/323/307/353/332/ 333/34 भा०द०वि० के नामजद आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज करवाई हैं जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।