


नवगछिया : रामलला की स्थापना को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. नवगछिया के लोगों में भी इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. कड़ाके की ठंड के बीच नगरह के दिव्यांग कन्हैया सिंह रामलला की स्थापना में शामिल होने के लिए अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं. सनातन सेवा समिति नगरह के सदस्यों ने उनका सम्मान किया. जगह-जगह विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल से जुड़े लोग उनका स्वागत कर रहे हैं. कन्हैया सिंह का कहना है कि- वे भले पांव से विकलांग हैं लेकिन प्रभु श्री राम के प्रति निष्ठा उनके मन में है. रामलला की स्थापना में शामिल होना उन्होंने गर्व का क्षण बताया. 700 किलोमीटर की यात्रा कन्हैया अकेले कर रहे हैं. उनकी अदम्य साहस को राम भक्तों का साथ मिल रहा है और जगह-जगह लोग उनका स्वागत कर रहे हैं.

