


नवगछिया नगर परिषद के मक्खातकिया में मकान मालिक मुरारी कुमार के घर में आग लग गई. बताया गया कि वहां खरीक थाना के तुलसीपुर के इंजीनियर बरूण झा का परिवार किराए के मकान में रहता था. बरूण झा दिल्ली में इंजीनियर है. बरूण झा की पत्नी व बच्चे रहते है. सुबह पूजा के दौरान दीप जलाकर परिवार के सभी सदस्य सिमरा चले गए थे. इसी दौरान घर में आग लग गई. जिसमें कंबल, मोबाइल, चारपाई, नकद आठ हजार रूपये जल गया. कुणाल गुप्ता द्वारा घरैलू अग्नीशामन यंत्र से आग पर काबू पाया.

