पुणामा प्रताप नगर हाई स्कूल विद्यालय में आयोजित हुआ शिक्षा संवाद कार्यक्रम
नवगछिया के पुणामा प्रताप नगर हाई स्कूल विद्यालय में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षा विभाग के लोक कल्याणकारी योजना के संबंध में छात्र – छात्रों को एवं अभिभावकों को जानकारी दिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्णन कुमार के द्वारा सभी योजनाओं को छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को अवगत कराया गया। शिक्षा संवाद कार्यक्रम में छात्र छात्रों एवं अभिभावकों की भागीदारी देखी गई । वहीं मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने शिक्षा से संबंधित बहुत सारी जानकारी दी ।
प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने भी छात्र छात्रों को बिहार सरकार के सभी कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया । विद्यालय परिसर में पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ,प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्णन कुमार, विद्यालय प्राचार्य मो इफ्तिखार आलम, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर के द्वारा नई आईसीटी लैब का भी उद्घाटन किया गया l इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव, सरपंच प्रतिनिधि गौरी शंकर ,पूर्व प्राचार्य सच्चिदानंद सिंह ,प्रीतम सिंह, नेता मोहिद्दीन ,रामावतार बाबू, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर, विद्यालय शिक्षक आशा कुमारी,विमलेंदु विमल, पंकज चौधरी ,रजी आलम समेत कई अन्य मौजूद थे ।