नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में पीएम श्री के बैनर तले स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस शिविर के दौरान विद्यालय में अध्ययनरत लगभग 200 छात्र छात्राओं की जांच की गई। छात्र- छात्राओं का स्वास्थ्य विशेषज्ञ भागलपुर के चिकित्सक एवं नवोदय के पूर्ववर्ती छात्र डॉ मनीष कुमार पांडेय एवम टेक्नीशियन वीरेंद्र कुमार पांडेय ने की। जांच के दौरान छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य देखभाल एवं रोगों से बचाव के लिए उचित परामर्श दिया गया। चिकित्सकों की टीम ने छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य सम्बधी बिमारियों एवं इसके रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया। चिकित्सक ने बताया कि शरीर की उचित देखभाल एवं साफ-सफाई से कई गंभीर बिमारियों से बचा जा सकता है। यदि शरीर में किसी प्रकार का कोई अप्राकृतिक लक्षण दिखाई दे तो तत्काल समय रहते चिकित्सकों से उचित परामर्श लेनी चाहिए ताकि इससे बाद में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके।डॉ मनीष के साथ आये भागलपुर के लोकप्रिय खेल प्रशिक्षक चन्द्र भूषण कुमार जी भी बहुमूल्य टिप्स के साथ बच्चों से मिले।
नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर को उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य रोशन लाल ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अजीत कुमार, अभिमन्यु कुमार, डॉ देवेन्द्र कुमार सिंह,सरिता वर्मा,सोनिया रानी स्टाफ नर्स अंजलि बारोई एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि चिकित्सक टीम का यह प्रयास काफी सराहनीय है। इस प्रकार के शिविर से निश्चित रुप से छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा तथा डॉ मनीष बचाव के विभिन्न टिप्स दिए और कहा यहाँ के छात्र छात्राओं के लिए अपने निजी नवोदय क्लिनिक पर सदा परामर्श उपलब्ध रहेगा। डॉ की टीम ने अपने तरफ से निःशुल्क स्वास्थ्य से सम्बंधित दवा आदि उपलब्ध कराए।सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं का सहयोग सराहनीय रहा।