


नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर के अभिया निवासी विकेश रजक पिता दिलीप रजक के लिखित आवेदन पर गोपालपुर थाना में पत्नी कंचन कुमारी पिता दिनेश रजक,ग्राम लोकमानपुर, थाना खरीक पर नगद एक लाख सत्तर हजार रुपये व सोने व चांदी का जेवरात लेकर फरार होने का केस दर्ज किया गया है.थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा है.

