नवगछिया : बरौनी कटिहार रेलखंड के बीच स्थित नवगछिया रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्रालय द्वारा गति शक्ति योजना के तहत योजनाओं की स्वीकृति के बाद विभिन्न कार्य को लेकर सोनपुर डिवीजन के कई सीनियर अधिकारी व इंजीनियरों की टीम के द्वारा नवगछिया स्टेशन का निरीक्षण किया गया । वहीं मौके पर अभियंताओं द्वारा बताया गया कि स्टेशन पर चार दिवारी तोड़कर एक्सीलेटर एवं फुट ओवर ब्रिज भी बनाने के कार्य को देखा गया है । बताते चलें कि नवगछिया स्टेशन पर 22 करोड़ की लागत से कार्य होना है इसको देखते हुए कई जगह से मिट्टी जांच एवं अन्य तरह का कार्य किया जा रहा है । वहीं किसी तरह का यातायात या ट्रेन में कोई बाधित न हो इसके लिए कार्य प्रारूप तैयार कर कार्य शुरू किया गया है । वहीं मंगलवार को नवगछिया स्टेशन पर निरीक्षण के क्रम में रेलवे के पदाधिकारी व कर्मी मुस्तैद दिखे ।