गोपालपुर – पिछले 24 घंटे में कोसी के जस़लस्तर में 40 सेंटीमीटर की वृद्धि होने से मदरौनी के निचले हिस्से में कोसी नदी का पानी फैलने से बाढ की स्थिति उत्पन्न होने लगी है.खेतों में लगी फसल भी डूबने लगी है.बताते चलें कि मदरौनी में लगभग 1500 मीटर में बाँध नहीं रहने के कारण रंगरा प्रखंड के तीन पंचायत प्रतिवर्ष बाढ से प्रभावित हो जाते हैं।
गंगा नदी के जलस्तर में भी लगातार वृद्धि होने के कारण इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्थित स्पर संख्या छह पर पानी का काफी दवाब बढ गया है.नवगछिया बाढ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार ने बताया कि फिलहाल सभी स्थानों पर स्थिति नियंत्रण में है.किसी भी स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी कर ली गई है।