


बिहपुर:बुधवार की देरात भागलपुर जिला उत्तरी क्षेत्र कबड्डी संघ की जूनियर बालक कबड्डी टीम भागलपुर से जमुई के लिए रवाना हुई।18 जनवरीे से शुरू हो रहे 49वीं बिहार राज्य जूनियर जोनल कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गुरूवार की सुबह टीम ने जमुई में प्रतियोगिता स्थल पर रिपोर्ट किया।बता दें कि इस टीम के प्रभारी सुजीत कुमार व कोच अमन कुमार है। उक्त बातों की जानकारी देते हुए भागलपुर जिला उत्तरी क्षेत्र कबड्डी संघ के सचिव मनिभूषण शर्मा ने कहा खिलाड़ी का चयनसमिति द्वारा प्रतियोगिता के आधार पर चयनित कर भेजा गया है।सचिव श्री शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि यह टीम अच्छा खेल प्रदर्शन करेगे।टीम को बुधपार की रात जमुई के लिए रवाना करने भागलपुर जिला उत्तरी क्षेत्र कबड्डी संघ के अध्यक्ष कर्रार खाँ, संयोजक मनोरंजन सिंह,कोषाध्यक्ष अमीत कुमार लक्की,संयुक्त सचिव मु.सद्दाम आदि पहुंचे थे।सभी ने टीम को बेहतर खेल प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।

