नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय आशाटोल में गुरूवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका उद्धघाटन बीडीओ खुशबू कुमारी,मुखिया नीतिश कुमार,सरपंच अमित कुमार, सीडीपीओ रेखा कुमारी,एमडीएम प्रभारी शाहनवाज अंसारी ने संयुक्त रूप से द्विप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।संवाद कार्यक्रम के दौरान बीडीओ द्वारा बिहार सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से आम लोगों को दिया जा रहा था। संबोधन में बीडीओ ने बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने का अपील करते हुए बेहिचक प्रखंड कार्यालय आकर मुलाकात कर क्षेत्र की समस्या व समाधान के लिए मिलने की बात कही।
शिक्षा संवाद कार्यक्रम के समाप्ती के बाद छात्रों और अभिभावकों ने बीडीओ का घेराव कर विद्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर समस्या सुनाने के लिए घेराव बीडीओ के वाहन को रोके रखा। जिसके बाद बीडीओ ने छात्रों व अभिभावकों की समस्या को सुनकर पंचायत सचिव विनीत कुमार को आवेदन देने को कहा। बीडीओ खुशबू कुमारी ने कहा कि शिकायत की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. इधर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बलाहा में बीडीओ ने शिक्षा संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया गया। वार्ड सदस्य राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं की चर्चा की गई। मौके पर पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी वर्ग के ग्रामीण के साथ आमलोग मौजूद थे।