5
(1)


बिहपुर:शनिवार को प्रखंड के मधुसूदन सर्वोदय इंटरस्तरीय स्कूल बिहपुर व उमवि मडवा पश्चिम में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ।बिहपुर में मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी कुमारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बीपीआरओ काजल कुमारी,बीईओ रामजी राय व सीडीपीओ मीना कुमारी शामिल हुए।कार्यक्रम में महंत नवलकिशोर दास समेत स्कूली छात्रा-छात्राएं व बड़ी संख्या में उनके अभिभावक भी शामिल हुए।इस मौके पर छात्रों और अभिभावकों को सीएम साइकिल,पोशाक,स्वास्थ्य,प्रोत्साहन,छात्रवृत्ति,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड समेत सरकार द्वारा चलाई जा रही है।वहीं छात्र-छात्राओं के लिए कल्याणकारी योजनाएं,सरकारी स्कूलो में दी जाने वाली सुविधाएं/गतिविधि,कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में दी जाने वाली सुविधाएं,समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग छात्र-छात्राओं को देय सुविधा व छात्र-छात्राओं के ने1ृत्व में कौशल संवर्धन हेतू चलाए जा रहे कार्यक्रमों समेत अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।एडीएम ने कहा कि स्कूलों में सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए बच्चों की कक्षा में 75 प्रतिशत की उपस्थिति जरूरी है।इसलिए अभिभावक बच्चों को नियमित स्कूल भेजें।एडीएम ने कहा कि सरकारी शिक्षण संस्थानों की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए शासन-प्रशासन पूरी तरह सजग है।प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार शशि के संयोजन में कायक्रम का संचालन पारसमणि चौधरी ने किया।स्वागतगान स्कूली छात्राओं ने किया।कार्यक्रम के सफल संचालन शिक्षक हिमांशुशेखर,रीमा कुमारी,विनय कुमार,रविंद्र कुमार दत्ता,मलीना कुमारी,मु.मेराज आलम,मु.मारूफ आलम,समीररत्न सौरभ,सुजीत कुमार सुमन,चंदन कुमार समेत प्रभाकर झा व बबीता कुमारी आदि की अहम भागीदरी थी।वहीं शनिवार को प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय मडवा पश्चिम में भी शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ।यहां मुख्य अतिथि बीडीओ एसएन पंडित थे।इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मु.मसलेउद्दीन,बीपीएम रितेश कुमार,शिक्षक त्रिपुरारी चौधरी,मवि पछियारी टोला औलियाबाद के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक व शिक्षक जितेंद्र कुमार चिंटू समेत रोहित कुमार,नवीन कुमार,चंदन कुमार झा,निगम कुमार झा,निरंजन रजक,डेजी कुमारी,पूनम कुमारी,आभा आनंद,अफसाना तरन्नुम,रेणुका कुमारी,आशा कुमारी झा,पूजा कुमारी,सुधांशु कुमार मिश्र,तन्मय कुमार भारद्वाज,ग्रामीण – संजय कुमर,रंजीत कुमार,पागो तत्मा,सुबास तत्मा,बबलू चौधरीआदि समेत स्कूली छात्रा-छात्राएं व बड़ी संख्या में उनके अभिभावक भी शामिल थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: