


बिहपुर रेलवे तहबाजारी स्थित कठरे की एक दुकान में शुक्रवार रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दिया। आग से कठरे का अधिकांश हिस्सा जल गया. तबतक दुकानदारों ने किसी तरह आग बुझाया। मामले को लेकर बिहपुर निवासी दुकानदार शबरार आलम ने बिहपुर थाना में आवेंदन देकर अज्ञात असामाजिक तत्वों के विरुद्ध आवेंदन दिया है। सबरार ने बताया कि रिपेयर किया हुआ दर्जनों मोबाईल व अन्य हजारो रूपीए का समान जलकर बरबाद हो गया। लोगों ने बताया कि सबरार आलम दो-तीन वर्ष से गड़बड़ मोबाईल को ठीक करने का काम करता है। घटना के बाद से बाजार के अन्य दुकानदार कड़ाके की ठंड में रात को दुकान की रखवाली करते है.

