


नारायणपुर के भवानीपुर ओपी परिसर में शनिवार को भूमि विवाद संबंधित जनता दरबार का आयोजन किया गया.प्रभारी सीओ नीतेश कुमार सेठ ने बताया कि चार मामले में तीन मामला निष्पादित हुआ. अन्य मामले की सुनवाई अगले तिथि को होगी.बलाहा गांव से आपसी बंटवारा , नगरपारा व चकरामी दियारा में नापी से संबंधित मामले में सुनवाई हुई. मौके पर ओपी प्रभारी चंदन कुमार , राजस्व कर्मचारी अमित कुमार , धीरज कुमार व अन्य मौजूद थे.

