नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखण्ड के प्रमुख की कुर्सी का फैसला इस माह के अंत तक होने की उम्मीद बताया जा रहा है.इस संबंध में बीडीओ निशांत कुमार ने बताया कि आठ पंचायत समिति सदस्यों द्वारा प्रमुख रिंकू देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया.नोटिस के आलोक में 18जनवरी को पंचायत समिति की विशेष बैठक बुलाने की अधिसूचना जारी किया गया था.परन्तु प्रमुख द्वारा कतिपय समिति सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर किये जाने का आरोप लगाते हुए पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया गया था.उच्च न्यायालय ने डीएम भागलपुर को दो दिनों के अंदर मामले की सुनवाई कर वाद का निपटारा कर समिति के .
सदस्यों के हस्ताक्षर को सही करार देते हुए बीडीओ गोपालपुर को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हेतु पंचायत समिति सदस्यों की बैठक बुलाने हेतु अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.बीडीओ गोपालपुर निशांत कुमार ने बताया कि नियमानुसार प्रखण्ड प्रमुख को पंचायत समिति की बैठक बुलाने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है.दो दिन के अंदर प्रमुख द्वारा पंचायत समिति की बैठक नहीं बुलाये जाने पर उप प्रमुख द्वारा बैठक की अधिसूचना जारी करने का नियम है. उन्होंने बताया कि सारी कार्रवाई पारदर्शिता पूर्वक व निष्पक्ष तरीके से कराया जायेगा.पंचायत समिति की बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पारित होने की स्थिति में प्रमुख के पद रिक्त होने की सूचना राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जायेगी.राज्य निर्वाचन आयोग से प्रमुख के चुनाव की तिथि घोषित होने पर प्रमुख का चुनाव करवाया जायेगा.