

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड के भवानीपुर में 101 कलश यात्रा निकाला गया । अयोध्या में राम मंदिर में श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भवानीपुर 10 नंबर गुमटी बड़गाछ से लेकर बुढ़िया कली मंदिर, सरस्वती मंदिर भवानीपुर, भवानीपुर काली मंदिर, बजरंगबली मंदिर, श्री राम जानकी हनुमान मंदिर भवानीपुर, कबूतरास्थान, सत्संग भवन होते हुए भवानीपुर 10 नंबर गुमटी बड़गाछ लाया गया । मौके पर श्रद्धा भक्ति से पूजार्चना की गई । मौके पर हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।
