बिहपुर:शनिवार की रात बिहपुर प्रखंड के मिलकी गांव स्थित दातानगर खानका-ए-गौसूल आलम में धूमधाम से 27वें उर्स सरकार-ए-कलां आयोजित हुआ है।उर्स के मौके पर शानदार जलसा भी आयोजित हुआ।जिसकी सदारत पीर-ए-तरीकत खानका के गद्दीनशीं हजरत इनामुल हक अशरफी व संचालन दिलशेख मुजफ्फरपुरी ने किया।जलसे के अपने तकरीर के दौरान गद्दीनशीं ने सरकार-ए-कलां के संपूर्ण जीवन को मानवता के समर्पित बताते हुए लोगों को उनके बताए सत्य व नेकी के मार्गों पर चलने को कहा।साथ कहा कि इंसान छह बातों को अगर अपने जीवन में उतार ले तो अल्लाह ताला जन्नत अता कर देते हैं।वह छह बाते हैं किसी के अमानत में खयानत न करना,झूठ न बोला आदि शामिल है।जलसे में मौलाना सिराजुल हक अशरफी,पटना-ए-शरिया के हाफीज व कारी मेराज अहमद व खगड़िया के हाफीज जिसाउद्दीन अयारफी आदि ने तकरीर किया।वहीं शायर-ए-इस्लाम फारूख सासारामी,कटिहार के मु.सद्दाम अशरफी,शाहजहां उर्फ अलाउल हक,गुलजार अशरफी,अहमद अशरफी व फरहाद ने नामशरीफ से लोगों को झुमाया।इस दौरान कहा गया कि दुनिया की किताबों में कुरान चमकता है,कुरान के पारों में ईमान चमकता है।इस उर्स के सुचारू संचालन में मु.अब्बास अशरफी,अब्दुल रहमान अशरफी,उमर अशरफी,अजीजुल्लाह अशरफी आदि की सक्रिय भागीदारी रही।वहीं देररात उर्स के दौरान मुखिया सलाहुद्दीन व सरपंच रियाज अंसारी सेमत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व इलाके से पहुंचे मुरीदीन व अकीदतमंद उपस्थित थे।इस उर्स का समापन रविवार की सुबह में हुआ।
उर्स सरकार-ए-कलां का आयोजन ||GS NEWS
नवगछिया बिहपुर बिहार भागलपुर January 22, 2024 January 21, 2024Tags: Urs sarkar