

नवगछिया : असंख्य सनातन धर्मलंबियों के कामना पूर्णता की ओर अग्रसर अयोध्या धाम में श्री राम जन्मभूमि पर रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में घाट ठाकुरबाडी नवगछिया में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ , श्री रामचरितमानस नवाह यज्ञ समिति एवं सांवरिया सरकार नवगछिया व नवगछिया शहर के समस्त भक्तों के कल्याणार्थ प्रतिनिधित्व यजमान के रूप में महंत श्री सिया वल्लभ जी के द्वारा सनातन धर्म प्रतिष्ठाथ श्री रामचरितमानस अखंड पाठ का आयोजन 21 जनवरी 2024 से आरंभ होकर 22 जनवरी को पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम हो रहा हैं । कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी भक्तजन लगे हुए हैं । उक्त बातों की जानकारी राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष पंडित वैदिक ललित शास्त्री के हवाले से दी गई .
