नवगछिया : स्टेशन के माल गोदाम परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र बाेस की जयंती मनायी गयी आजाद हिंद मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे सुभाष चंद्र बोस. उनका जन्म जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा कटक में हुआ था. उन्होंने देश की आजादी के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया था. तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा बुलंद करने वाले सुभाष चंद्र बोस आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं. वह 24 साल की उम्र में इंडियन नेशनल कांग्रेस से जुड़ गये थे.
राजनीति में कुछ वर्ष सक्रिय रहने के बाद उन्होंने महात्मा गांधी से अलग अपना एक दल बनाया. उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन किया. सुभाष चंद्र बोस के क्रांतिकारी विचारों से प्रभावित होकर कई युवा आजाद हिंद फौज में शामिल हुए और देश की आजादी में अपना योगदान दिया. मौके पर रामपूजन सिंह, विद्यानंद सागर, उमेश शर्मा, विजय विश्वकर्मा, दिनेश राम, राजेंद्र ठाकुर, मो अंसार, व्यास यादव, डॉ अशोक कुमार गुप्ता मौजूद थे.