नवगछिया- अंग क्षेत्र का प्रसिद्ध मां कौशल्या मेले का पौष पुर्णिमा के अवसर पर गुरूवार को कौशल्या नाट्य कला परिषद के द्वारा आयोजित मेले के प्रथम दिन गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुजन कार्य का प्रारंभ हुआ । पंडित वैदिक कौशल जी के नेतृत्व में पुजन कार्य का विधिवत रुप से शुरु एवं उनके सहयोगी पंडित कपीशचंद्र शास्त्री, पंडित नीरज शास्त्री, पंडित आदित्य शास्त्री ने सक्रिय भुमिका रही एंव मां कौशल्या परिसर में 24-24घंटे दुर्गा सप्तशती पाठ ,श्रीरामचरितमानस पाठ का प्रारंभ किया गया
वहीं मेला संरक्षक अशोक कुमार ने कहा की मेले के आयोजन से हमारी संस्कृति सभ्यता को बल के साथ हमारी एकता आपसी भाईचारा को बल मिलता है ।
श्री सद्गुरू साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने कहा की अंग क्षेत्र अन्तर्गत मां कौशल्या मेले भव्य पूजन कार्य वर्षों से होता रहा है मान्यता है कि कौशी नदी भयावह बाढ़ बिभिषका से क्षेत्रवासियों को आम जनमानस के बीच बाढ़ कि बिभिषका से राहत मिले इसलिए कौशल्या पूजन का खासा महत्व है । इस अवसर पर अशोक कुमार, दिवाकर सिंह, विनोद सिंह, बिकास यादव , राकेश रमण , प्रो• शिव कुमार यादव, भुदेव यादव ,राजदेव गुप्ता, मनिष कुमार , विरेन्दर यादव, पंकज यादव सहित अन्य मौजूद थे ।