

नवगछिया : बरौनी कटिहार रेलखंड के बीच नवगछिया स्टेशन के पश्चिमी केबिन पर स्टेशन एवं पश्चिमी केबिन की ओर सिंगल तक लगभग 1 किलोमीटर पटरी बदलने के कार्य होने के कारण पूर्व निर्धारित समय के तहत ब्लॉक लेकर पत्रिका कार्य कराया गया पश्चिम के दिन बंद रहने से नवगछिया बाजार आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी वहीं इसके भी के साथ-साथ पटरी बदलने के कार्य को लेकर के सुबह 11:00 बजे से लगभग 4:00 बजे तक ब्लॉक रखा गया था। लेकिन यहां पर कार्य होने के कारण कई ट्रेनों को क्वेश्चन पर भी चलाया गया।
