75 में गणतंत्र दिवस पर आवासीय ज्ञान वाटिका में शान से लहराया तिरंगा
नवगछिया : गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर गोपालपुर प्रखण्ड के सिंघिया मकंदपुर के आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय, सिंधिया मकन्दपुर (नवगछिया) में सांस्कृतिक कार्यक्रम का मनोरम दृश्य दिखा। राम सिया राम जैसे गीतों के धुन पर बच्चे जमकर थिरके। मौके पर रामायण की लघु एकांकी दिखाई गयी। विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने कंधो से मिलते हैं कंधे, मेरे प्यारे वतन जैसे गीतों पर रिकार्डिंग नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा अष्टम के छात्रों ने वीर तान्हा जी के सिंघाद युद्ध का बेहतरीन नाट्य रुपांतरण किया। कक्षा सप्तम के छात्र- छात्राओं ने ‘हम पंछी उन मुक्त गगन के’ कविता का सुंदर लय-ताल में पाठ किया। सबसे अधिक विद्यालय के छात्राओं की प्रतिभागिता देखने लायक थी। भारत की बेटी, जैसी करनी वैसी भरनी,तिरंगा ऊंचा रहेगा जैसे गानों पर बालिकाओं ने जमकर तालियां बटोरी। पुलवामा हमले का जीवंत दृश्य गीत-संगीत के माध्यम से परोसा गया जिसे देखकर श्रोताओं के आंख में आंसू आ गये। कक्षा पंचम की छात्राओं के द्वारा की गयी लोकनृत्य की प्रस्तुती भी काबिलेतारीफ थी। ज्ञान वाटिका किड्स प्ले के नन्हे-मुन्नों के द्वारा’ नानी तेरी मोरनी’,ट्विंकल-2,तितली उड़ी, रिंगा, रिंगा रोजेज जैसे गीतों पर रिकार्डिंग नृत्य अदभुत् था। कार्यक्रम में मंच संचालन नीलेश कुमार ने किया। कक्षा सप्तम के आर्यन और स्नेहा उदघोषक रहे। कक्षा सप्तम के आर्यन और स्नेहा उदघोषक रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय प्राचार्य राजेश कुमार झा ने सबों को गणतंत्र दिवस की महत्ता से रु-ब-रु करवाया।उक्त मौके पर जवाहर नवोदय विद्यालय कोलासी कटिहार के वर्तमान प्राचार्य ब्रजेश कु यादव मुख्य अतिथि व गोसाईं गांव ग्राम पंचायत के सरपंच विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थे। वही कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकों के अलावा सभी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे ।