नवगछिया के अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी डॉ उत्तम कुमार ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर उनोहनें परेड का निरीक्षण किया झांकी की भी प्रदर्शनी हुई । गोपालपुर प्रखंड में कडाके की ठंढ के बावजूद शान से गणतंत्र दिवस के मौके पर लहराया तिरंगा.प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी ने राष्ट्रीय ध्वज को पहराया.बीआरसी में डीपीओ सह प्रभारी बीएओ नीतेश कुमार,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार व गोपालपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज पहराया.प्रखंड कांग्रेस कार्यालय लत्तीपाकर धरहरा में अजय कुमार सिंह,
तेजस्वी पब्लिक स्कूल में निदेश सी पी एन सिंह व गौशाला रोड नवगछिया स्थित कांग्रेस के कैंप कार्यालय में शीतल प्रसाद सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज पहराया.अंतरााष्ट्रीीय ब्राह्मण महा संस्था भागलपुर के जिलाध्यक्ष पं ब्रजनंदन झा ने सैदपुर स्थित जिला कार्यालय में झंडा पहराया.सैदपुर पंचायत में मुखिया वीणा देवी,गोपालपुर डिमाहा में मुखिया रीता चौधरी,पैक्स कार्यालय में पैक्स अध्यक्ष अजय चौधरी,अभिया पचगछिया में मुखिया राघवेन्द्र कुमार, मकंदपुर पंचायत में मुखिया रंजीता देवी,गोसाईंगांव पंचायत में मुखिया अमित कुमार उर्फ धप्पू चौधरी,सुकटिया बाजार पंचायत में मुखिया अश्विनी कुमार, डुमरिया चपरघट में मुखिया मंकेश्वर सिंह व तिनटंगा करारी पंचायत में मुखिया नगीना पासवान ने राष्ट्रीय ध्वज पहराया.