नवगछिया- अंग क्षेत्र का प्रसिद्ध मां कौशल्या मेले के तीसरे दिन शनिवार को दंगल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया . वहीं मंदिर में दुर्गा सप्तशती पाठ श्रीरामचरितमानस पाठ एंव सुंदरकांड पाठ का विधिवत समापन हुआ । वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडित कौशल जी के द्वारा पुजन हवन कार्य किया गया।
वहीं दंगल में उद्घोषणा शिव कुमार यादव ने की । दंगल में पहलवानों ने अपने- अपने पैतरे आजमाए, जिसे देखकर दर्शक रोमांचित होकर पहलवानों का हौसला अफजाई करते रहे । बिहार के छोटू पहलवान ने अपने कला से दर्शकों का दिल जीता
वहीं दुसरी और संध्या के समय पुज्य गुरुदेव स्वामी आगमानंद महाराज के निर्देशन में भंडारा की व्यवस्था किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया ।
मेला संरक्षक अशोक कुमार ने कहा की सबों के सार्वजनिक सहयोग में कौशल्या मेले का भव्य कार्यक्रम सफल हो रहा हैं रविवार को प्रतिमा विषर्जन होगा
। श्री सद्गुरू साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने कहा कि.
मेला और दंगल से हमारी सभ्यता और संस्कृति को बल मिलता है वर्तमान समय में मेले और दंगल का आयोजन होना सराहनीय है
इस अवसर पर श्री सद्गुरू साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव, मेला संरक्षक अशोक कुमार, विकास यादव, विशुनदेव यादव, इंद्रभुषण यादव,भूदेव यादव ,दिवाकर सिंह ,विनोद सिंह ,विकास यादव, पिन्टु कुमार सहित अन्य मौजूद रहे ।