


बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा बिहपुर दक्षिण पंचायत में महाविष्णु यज्ञ के आयोजिन से पूर्व एक महाबैठक का आयोजन किया गया जाएगा। जानकारी देते हुए बिहार के मशहूर भजन गायक रविशंकर चौधरी ने बताया की 28 जनवरी दिन रविवार को दोपहर 2 बजे कन्या उच्च विद्यालय सोनवर्षा में बैठक आहूत होगी.जिसमें सोनवर्षा पंचायत के सभी बुद्धिजीवी एवं युवा की उपस्थिति में यज्ञ की भव्यता, योजना, प्रारूप, खर्च, आदि विषयों पर चर्चा होगी.

