

नवगछिया के गोपालपुर में ठंढ के कारण मध्य विद्यालय पचगछिया की तीसरी कक्षा की छात्रा किरण कुमारी अचानक बेहोश गयी.छात्रा के बेहोश होने से विद्यालय में अफरा तफरी मच गयी.शिक्षकों ने तत्काल मामले की जानकारी अभिभावकों व सीएचसी गोपालपुर को दिया.सीएचसी के एंबुलेंस से उक्त छात्रा को इलाज हेतु सीएचसी गोपालपुर लाया गया.जहां मौजूद चिकित्सक ने बच्ची का इलाज किया.
