5
(1)

नवगछिया : कटिहार बरौनी रेल खंड के बीच नवगछिया स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेनों की संख्या में वृद्धि धीरे-धीरे होने लगा है। राम जन्मभूमि रामलाल के दर्शन करने के लिए रेल प्रशासन की ओर से नवगछिया एवं इसके आसपास लोगों को अयोध्या धाम जाने के लिए नवगछिया स्टेशन पर मंगलवार से 29 फरवरी तक लगातार ट्रेन चलेंगे यह विशेष ट्रेन असम गुवाहाटी के विभिन्न स्टेशनों से खुलकर अयोध्या धाम के समीप पहुंचेगा।रेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 00716 असम गुवाहाटी लखीमपुर से अयोध्या धाम जाने वाली ट्रेन यह 30 जनवरी को नवगछिया पहुंचेगी इसी तरह से 00717 ओम भाषा से खुलकर कतरा अप जाएगी यह ट्रेन एक फरवरी को नवगछिया पहुंचेगी इसी तरह से 00718 या कटिहार से अयोध्या धाम जाएगा यह ट्रेन नवगछिया सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए जाएगी इसी तरह से 00720 तिनसुकिया स्टेशन से कटरा जाएगी यह ट्रेन तिनसुकिया से 6 फरवरी को खुलेगा एवं 7 फरवरी को.

नवगछिया पहुंचेगी इसी तरह से 00721सं ट्रेन सात फरवरी को अरूणाचल से खुलेगी जो आठ फरवरी को नवगछिया आएगी। 00722 सं ट्रेन तेरह फरवरी को तिनसुकिया से खुलेगी जो चौदह फरवरी को नवगछिया। 00723 सं ट्रेन चौदह फरवरी को तिनसुकिया से खुलेगी जो पन्द्रह फरवरी को नवगछिया।
00724 सं ट्रेन चौदह फरवरी को अगरतला से खुलेगी जो सौलह फरवरी को नवगछिया।
00725 सं ट्रेन बीस फरवरी को डिब्रूगढ़ से खुलेगी एक्कीस फरवरी को नवगछिया।
00726 सं ट्रेन एक्कीस फरवरी को धर्मानगर से खुलेगी जो कामख्या के रास्ते बाइस फरवरी को नवगछिया ।
00727 सं ट्रेन सत्ताइस फरवरी को अगरतला से खुलेगी अट्ठाइस फरवरी को नवगछिया।
00728 सं ट्रेन अट्ठाइस फरवरी को सिलचर से खुलेगी जो उन्नतीस फरवरी को नवगछिया आएगी।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: