अम्बेडकर युवा मंच एवं बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन के संयुक्त आह्वान पर बिहपुर स्टेशन गोलम्बर से प्रखंड कार्यालय तक संविधान बचाओ-देश बचाओ रैली आयोजित हुआ.इस मौके पर सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के गौतम कुमार प्रीतम और रविन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों से महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है.मजदूर-किसानों की बदहाली बढ़ रही है.साथ ही,मोदी सरकार संविधान व लोकतंत्र को खत्म कर रही है.भाजपा-आरएसएस सांप्रदायिक-धार्मिक उन्माद फैला कर बहुजनों को अपने पाले में लाने की साजिश कर रही है.बहुजनों को एकजुट होकर संविधान व लोकतंत्र बचाने के लिए समाज और सत्ता से भाजपा को बाहर करना होगा.
नसीब रविदास और राजेश पंडित ने कहा कि पिछड़े वर्ग,अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक समुदायों की एकता बहुत जरूरी है तभी हम देशद्रोही भाजपा-आरएसएस को सत्ता से बाहर खदेड़ सकते हैं.देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटने वाली भाजपा की केन्द्र सरकार देश की सारी संपत्तियों को बेच रही है.रेल-बैंक-बीमा,सड़क से हवाईअड्डा तक पूंजीपतियों के हवाले कर रही है.गौरव पासवान और सोहराब अली ने कहा कि मोदी सरकार तेजी से निजीकरण कर रही है.निजीकरण से दलित,आदिवासी व पिछड़े समाज के नौजवानों के लिए रोजगार का अवसर खत्म हो रहा है.निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू नहीं है.इसलिए एकता और संघर्ष ही हमारे लिए एकमात्र रास्ता बचा है.पृथ्वी शर्मा और अशोक अंबेडकर ने कहा कि भाजपा कर्पूरी ठाकुर के विचारों व सपनों के खिलाफ है.भाजपा के साथ हाथ मिलाकर कर्पूरी ठाकुर की विरासत आगे नहीं बढ़ सकती.कर्पूरी ठाकुर के हम वारिसों को संविधान बचाने के लिए भाजपा से लड़ना ही होगा.रैली में प्रमुख तौर पर शामिल थे-निर्भय शर्मा,दीपक पासवान,समरजीत,राहुल,पूर्व सरपंच चंद्रेश्वरी दास,रोहित,दिनेश दास,राजकिशोर पाल,लंकेश यादव,खगेश दास,मो.आदिल,चतुरी शर्मा,सिंपल कुमारी, आशा देवी, साकेत पासवान, गुलशन यादव, रूपेश पासवान, अनुराग कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
नवगछिया : सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार), बिहार फुले ||GS NEWS
Uncategorized January 30, 2024Tags: Samajik