


नवगछिया : कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरपुर कदवा दुर्गा मंदिर के समीप, मारा कोसी धार में सोमवार ले सुबह डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक थाना क्षेत्र के चांय टोला निवासी चंदन कुमार (18) पिता प्रकाश मण्डल है। परिजनों ने बताया की चंदन कुमार कोसी धार में शौच के लिए गया हुआ था। जहां पैर फिसलने से वह अथाह पानी में चला गया। जिसके बाद डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से चंदन के शव को पानी से बाहर निकाला और परिजनों को सूचना दी। चंदन कुमार के शव को देख उसके माता-पिता, बहन व दादा के साथ अन्य परिजनों चित्कार उठी। सभी शव में लिपट कर रोते-रोते बेसूध हो जा रही थी। घटना की सूचना मिलते हीं कदवा ओपी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा। मृतक दो भाईयों में सबसे बड़ा था। वहीं उसके मौत के बाद कदवा में शोक की लहर है।

