भागलपुर : बिहार में गुरुवार से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होगी। इसको लेकर अधिकारियों ने कमर कस ली है। भागलपुर जिले में 50 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं इन केंद्रों में 39 हजार 493 परीक्षार्थी शामिल होंगे । इनमे से 20 हजार 718 छात्र व 18 हजार 775 छात्राएं शामिल होंगी। शहर में 30, नवगछिया में 6, नाथनगर में 4 , कहलगाँव में 6 और सबौर में 4 केंद्र बनाए गए हैं इसमे से चार परीक्षा केंद्र आदर्श परीक्षा केंद्र है। केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे दो बार परीक्षार्थियों की जांच होगी, मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा होगी। वहीं परीक्षार्थियों को कुछ सहूलियत भी दी गयी है दरअसल इस बार परीक्षार्थियों को जूता मौजा पहनने दिया जाएगा डीईओ संजय कुमार ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया उन्होने कहा कि सारी तैयारियां कर ली गयी है कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराया जाएगा।
भागलपुर में 50 परीक्षा केन्दों पर होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा ,तैयारी हुई मुकम्मल ||GS NEWS
बिहार भागलपुर January 31, 2024Tags: Bhagalpur me