

नारायणपुर : सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के वैसे लाभार्थी जिनका नाम त्रुटिपूर्ण है. उन सभी का भौतिक सत्यापन हेतू बीडीओ खुशबू कुमारी ने पंचायत सचिव को जांच कर सही लाभूकों का पहचान करने का आवश्यक निर्देश दिया है. साथ ही जीवन प्रमाणीकरण (केवाईसी) के लिए नजदीक के काॅमन सर्विस सेंटर पर या प्रखंड मुख्यालय स्थित सामाजिक सुरक्षा कोषांग में पेंशनधारियों को उक्त काम करवा लेने का आग्रह की.
