


नारायणपुर – भवानीपुर थाना में शुक्रवार को भवानीपुर के नए थानाध्यक्ष महेश कुमार ने कमान संभाल ली है। योगदान देने के साथ ही थानाध्यक्ष महेश कुमार ने अपराधियों को अपराध से नाता तोड़कर समाज के लोगों के साथ मिलकर रहे या तो थाना क्षेत्र से पलायन कर लें अन्यथा अपराधियों की खैर नहीं होगी। अपराधी,शराब माफिया समेत क्षेत्र के बिचौलिए से अपील किया की अपराध से बचे और बच्चौं के साथ शिक्षा एवं खेलकूद के प्रति समर्पित होकर हौसला अफजाई करने में सहयोग करें जिससे बच्चौं का सर्वांगीण विकास हो सके। नए थानाध्यक्ष महेश कुमार के पदभार ग्रहण के साथ ही क्षेत्र के समाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता पवन यादव,मासूम रशीद उर्फ छोटू,टिंकू मंडल,रमेश शर्मा,राजू शर्मा सहित कई ने बधाई दिया।कंप्यूटर ऑपरेटर रॉबिन पॉण्डे,सअनि बिंदुभूषण,शिव कुमार उपस्थित थे।

