नवगछिया- बिहपुर प्रखंड के किसान भवन में सोमवार को आम लीची शब्जी एवं मोटे अनाज पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुआ जिसमें उप परियोजना निदेशक आत्मा प्रभात कुमार सिंह, डॉक्टर रामानुज विश्वकर्मा, डॉक्टर डीके जायसवाल, बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर एटीएम सुन्नी कुमार, प्रखण्ड लेखापाल धीरज प्रसाद ने किया। मौके पर पवन कुमार चौधरी, रंजन कुमार, सनी कुमार, किसान सलाहकार अशोक यादव, प्रीति राज, कुमुद रंजन, ललन पासवान, रतन भारती और सैकड़ो किसान उपस्थित हुए। डॉ विश्वकर्मा ने किसानों को आम एवं लीची में लगने वाले रोग और उससे किस तरह अपने फसल को बचाने की जानकारी विस्तृत ढंग से जानकारी दिया।वही डॉ डीके जायसवाल ने किसानों को मोटे अनाज की जानकारी दिया।
बिहपुर में हुआ किसान गोष्ठी का आयोजन ||GS NEWS
नवगछिया बिहपुर बिहार भागलपुर February 6, 2024Tags: bihpur me