नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचगछिया बाजार में 29जनवरी को रंगदारी की मांग को लेकर बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा मार्केटिंग कांपलेक्स के निकट सरे शाम अपराधियों द्वारा दो -तीन राउंड गोली फायरिंग कर दहशत फैलाया गया था.भय के कारण पीडित कांप्लेक्स के मालिक द्वारा पुलिस के पास किसी तरह की शिकायत नहीं किया गया.दो फरवरी को गोपालपुर थाना में पुलिस अधिकारी के लिखित आवेदन पर बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों पर गोली फायरिंग का मामला दर्ज किया गया.इस मामले की जांच नवगछिया के नवनियुक्त एसपी पूरण कुमार झा के द्वारा दो फरवरी को किया गया तथा वहां 112 व अन्य पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया.परन्तु दहशत के कारण दुकानदार दुकान को खोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार उक्त मार्केटिंग कांपलेक्स पचगछिया के सुधीर साह का था .कुछ वर्ष पूूर्व लतरा गांव के कुख्यात अपराधी छोटू यादव के दहशत के कारण गांव से पलायन कर अररिया में शिफ्ट हो गया था और सुधीर साह के द्वारा इस मार्केटिंग कांंपलेेक्स को धरहरा के किसी व्यक्ति के यहां बेच दिया . इसकी जानकारी अपराधियों को मिलने पर रंगदारी वसूलने हेतु दहशत फैलाने हेतु गोली फायरिंग कर दिया.फायरिंग की घटना से पचगछिया में दहशत का माहौल है. गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पचगछिया में 112 एवं अन्य पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अगर किसी व्यवसायी को कोई परेशानी है तो उसे हम लोगों के पास शिकायत दर्ज कराना चाहिए. व्यवसाइयों को हर हाल में पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराई जायेगी.
फायरिंग के बाद पचगछिया में दुकान का नहीं खुला ताला ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर February 6, 2024Tags: Fayring