नवगछिया : बरौनी कटिहार रेलखंड के नवगछिया स्थित पूर्वी केबिन के दोनों छोर पर शुक्रवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे लंबी जाम लग गई। गाड़ियों की लंबी कतारें मकनपुर चौक से लेकर नवगछिया बाजार तक लगी रही। इस बीच आवागमन करने वाले सभी लोग करीब 1 घंटे तक हल्कान रहे। आवागमन बिल्कुल बंद हो जाने के कारण घंटो तक लोगों को जाम टूटने का इंतजार करना पड़ा। आम लोगों की गाड़ियों के साथ-साथ पुलिस वैन और एंबुलेंस की गाड़ियां भी जाम के कारण अटक गई।
जाम के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया स्थित पूर्वी केबिन पर दोपहर रेल लाइन मरम्मत करने के रेल टेक्नीशियन टीम की बोगी बीच केबिन पर आ रुकी और टीम ने अपना कार्य प्रारम्भ कर दिया और दोनों तरफ़ का केबिन बैरियर डाउन कर दिया गया, जिससे घण्टों अवागमन बंद रहा। गाड़ियों की लंबी कतारें मकनपुर चौक से लेकर नवगछिया बाजार तक लगी रही। करीब एक घंटे बाद जब टेक्नीशियन टीम की बोगी वहां से हटी तब जाकर फाटक खोला गया और अवागमन बहाल हो सका। इस जाम को सामान्य होने में शाम के करीब 5 बज गए।
रेल लाइन पर मरम्मतीकरण के लिए रुका टेक्नीशियन टीम की बोगी, घण्टों केबिन बंद के कारण लगा लंबा जाम ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर February 6, 2024Tags: Rail line