इंपीरियल ब्लू और रॉयल स्टैग ब्रांड के है सभी बरामद शराब
नवगछिया : कुरसेला की तरफ से आ रही टाटा टियागो कार से रंगरा पुलिस ने इंपीरियल ब्लू और रॉयल स्टैग ब्रांड के विदेशी शराब को रंगरा पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद किया है।
इस संबंध में रंगरा थाना अध्यक्ष सुजीत वारसी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरक्षी अधीक्षक नवगछिया को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कटिहार कुरसेला की तरफ से भारी मात्रा में चार चक्का वाहन से शराब नवगछिया की तरफ लाया जा रहा है। सूचना की सत्यापन एवं कार्रवाई के लिए रंगरा थाना के सहायक अवर निरीक्षक कैलाश यादव एवं सशस्त्र बलों को चापर ढाला के समीप वाहन जांच का निर्देश दिया। निर्देश के आलोक में रंगरा पुलिस ने चापर ढाला पर कुरसेला की तरफ से आ रही सभी चार चक्के वाहन की जांच प्रारंभ कर दिया। इसी क्रम में कुर्सेला की तरफ से आ रही एक सिल्वर रंग की टाटा टियागो कार WB 38AT 2983 के चालक ने जब देखा कि पुलिस सभी गाड़ियों की जांच कर रही है तो चालक ने सड़क किनारे अपनी गाड़ी को खड़ी कर भाग निकला। पुलिस ने जब खड़ी गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ। बरामद शराब इंपीरियल ब्लू ब्रांड के 375 एमएल के 96 बोतल, इसी ब्रांड के 180 एमएल के 96 बोतल, रॉयल स्टैग ब्रांड के 750 एमएल के 60 बोतल, इसी ब्रांड के 375 एमएल के 144 बोतल और इसी ब्रांड के 180 एमएल के 48 बोतल, जिसमें कुल शराब की मात्रा 160 लीटर है। टाटा टियागो कार को पुलिस ने जप्त कर लिया है, जबकि उक्त गाड़ी के विरुद्ध रंगरा थाना में बिहार मध् निषेध अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।