

नवगछिया : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में अपराध रोकने के लिए अपराध गोष्ठी हुई. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर अपराध नियंत्रण को लेकर अपराध गोष्ठी की गयी. सभी थानाध्यक्षों को वारंटी, संगीन मामलों में फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया. विधि व्यवस्था स्थापित करने के दंडात्मक कार्रवाई करने को कहा गया. गश्ती करने व बैंक, पेट्रोल पंप की नियमित जांच करने का निर्देश दिया गया है.
