नवगछिया : इस्माइलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सपायरी दवा को लेकर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा दवा वितरण कर रही प्रतिनियुक्ति एनम से स्पष्टीकरण पूछा है पारिवारिक चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया की एक्सपायरी दवा का वितरण करना गलत है यहां पर 17 प्रकार की दवा एक्सपायर अलग से रखा हुआ है जिसकी पैकिंग कर मुख्यालय को भेजना है लेकिन किसी परिस्थिति में यह दावा लौट में पहुंच इसको लेकर के कुछ जानकारी नहीं मिल पाया वही इस मामले को लेकर के भागलपुर सिविल सर्जन ने भी को लापरवाह माना है क्योंकि दवा वितरण से पूर्व बैच नंबर एवं निर्माण तिथि एवं एक्सपायरी तिथि का वर्णन फाइल पर भी किया जाता है लेकिन किसी परिस्थिति में या वितरण हो गया इसको लेकर के रिपोर्ट मांगा है वही इस मामले को लेकर के स्वास्थ्य विभाग में हर काम मचा है।
खाना लगातार बंद
इस्माइलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एनजीओ द्वारा संचालित मरीज का खाना बंद है जबकि इस स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन 2 से 3 मरीज भर्ती रहता है पिछले 29 फरवरी से यहां पर भोजन बंद रहने के कारण लोग हलकान परेशान हैं मरीज को अपना खाना मंगा करके खाना पड़ता है वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा लगातार रिपोर्ट करने के बावजूद भी यहां पर खाना संचालित नहीं हो रहा है संवेदक से भी इसके लिए कई बार बात किया गया है लेकिन वह अभी तक ध्यान नहीं दे रहे हैं संवेदक की उदासीनता एवं वरीय पदाधिकारी को उदासीनता के कारण मरीजों को भूखे रहना पड़ता है जबकि सरकार के लाखों रुपया खान-पान एवं रखरखाव के लिए दिया जा रहा है।