


नवगछिया थाना की पुलिस ने पकड़ा से वारंटी को गिरफ्तार किया. वारंटी नवगछिया थाना के पकड़ा निवासी गौरव कुमार है. आरोपित के विरूद्ध अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 13 भागलपुर के न्यायालय से वारंट नीर्गत था. नवगछिया थाना के उमाशंकर के द्वारा पकड़ा से आरोपित को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

