नवगछिया प्रखंड के खैरपुर से पूर्णिया जिला के सीमावर्ती क्षेत्र तक जाने वाली 14 नंबर सड़क जर्जर होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जर्जर सड़क के कारण आए दिन लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. इस सड़क की लंबाई पांच किलोमीटर है. यह सड़क खैरपुर, ढोलबज्जा व नूरीदास टोला के लोगों का सीधा संपर्क है. सड़क से 50 हजार की आबादी का रोजाना आवागमन होता है. इस सड़क होकर गुजरने पर गर्भवती और मरीजों को अधिक खतरा रहता है. स्थानीय दिलखुश, बिट्टू, नीतीश, राजा, विक्रमादित्य ने कहा कि सड़क मरम्मत करने की मांग को लेकर कई बार पदाधिकारियों को आवेदन दिया गया. कोई सुनवाई नहीं होती है. ढोलबज्जा पंचायत के सरपंच सुशांत कुमार बताते हैं कि यह रोड अनहोनी को आमंत्रण दे रहा है. रात में इस रोड पर जान जोखिम में डाल कर चलना पड़ता है.
खैरपुर से पूर्णिया जिला के सीमावर्ती क्षेत्र तक जाने वाली 14 नंबर सड़क जर्जर ||GS NEWS
बिहार भागलपुर February 9, 2024Tags: Khearpur se