भागलपुर के सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में मौनी अमावस्या को लेकर लाखों शिव भक्तों के उत्तरवाहनी गंगा में लगाई डुबकी, हर हर महादेव के जयकारों से पुरा अजगैबीनाथ धाम गुंजयमान हो गया है, खासकर मिथलांचल के लाखों कांवरिया मौन धारण करते हुए उत्तरवाहनी गंगा में डुबकी लगाते हुए बाबा भोलेनाथ की पुजा अर्चना करते हुए बांस बंघी कांवर लेकर हर हर महादेव करते हुए देवघर जिले के बैधनाथ धाम में ज्योतिर्लिंग शिवलिंग में जल चढाने के लिए पैदल व वाहन से निकल पड़े है, इसको लेकर नगर परिषद के द्वारा गंगा घाट में बेरिकेंटिग, नाव की व्यवस्था, साफ सफाई की जा रही है, और थानाध्यक्ष प्रिय रंजन के द्वारा गंगा घाट से लेकर चौक चौराहो, कच्ची कांवरिया पथ तक सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल, महिला पुलिस बल, पेट्रोलिंग गस्ती कि जा रही है, कांवरियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद देखे जा रहें थे ।
मौनी अमावस्या पर लाखों शिव भक्तों ने अजगैबीनाथ के उत्तरवाहनी गंगा में लगाई डुबकी ||GS NEWS
बिहार भागलपुर February 9, 2024Tags: Mauni amawasya pr