


नवगछिया आरपीएफ पुलिस ने कटिहार जिला बरारी थाना के भैस दियारा से टिकट दलाल को गिरफ्तार किया है.आरोपित भैसदियारा निवासी सुमित कुमार दास है. इस संबंध में आरपीएफ इंसपेक्टर मृणाल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित के पास से 18 अवैध टिकट बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 14 हजार 222 रूपया हैं. आरोपित के विरूद्ध नवगछिया आरपीएफ थाना में रेलवे एक्ट उल्घंन के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.

