

भागलपुर जिलांतर्गत नवगछिया प्रखंड के कोसी नदी पार ढोलबज्जा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में स्थानीय ग्रामीणों ने भागलपुर के नवपदस्थापित जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी को आवेदन प्रेषित कर एमबीबीएस डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति करने की मांग की है। ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि ढोलबज्जा अस्पताल बिहार के तीन जिले भागलपुर, पूर्णिया एवं मधेपुरा जिले की सीमाक्षेत्र पर अवस्थित है। जो कि सीमावर्ती क्षेत्र की लगभग तीन लाख की आबादी को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराती है। ढोलबज्जा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो एमबीबीएस चिकित्सक का पद अभी तक रिक्त है। अस्पताल में एमबीबीएस चिकित्सकों की कमी होने के कारण आमजनों को इलाज करवाने में अत्यधिक भीड़ होने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
