48 घंटे से गांव में है मातमी माहौल,कई घरों में नहीं जला है चूल्हा
नवगछिया : गुरुवार की दोपहर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कलिंगा यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे तीन छात्र की डूब के हुई मौत में एक छात्र नवगछिया का आदित्य झा था । नवगछिया नगर परिषद के सिमरा गांव निवासी अविनाश झा का 23 वर्षीय पुत्र आदित्य का शव देर शाम सिमरा गांव पहुंचा जहां पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया। पार्थिव शरीर आते ही चीख पुकार दहाड़ से पूरा गाँव का माहौल मातमी हो गया ।घर परिवार के लोगों का रो रो कर हाल बुरा था। इस घटना से जहां दादा एवं दादी की रो रो का हाल बुरा था वही चाचा चाची भी बदहवाश पड़े हुए थे।आदित्य की मौत दो दिन पूर्व छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक जलासय में अपने दो दोस्तों के साथ डूबने के कारण मौत हो गया था। घटना के बाद मा ममता देवी एवं पिता अविनाश झा शुक्रवार देर शाम तक रायपुर पहुंचकर मृतक पुत्र का पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर के गांव पहुंचे जहां पर दादा नरेंद्र झा दादी भवानी देवी यही कह रहे थे कि बुढ़ापे का सहारा पोता है लेकिन आज हमारे सामने पोते का मौत देखना पड़ा। बताते चलें कि इसी माह फरवरी में आदित्य और उनके भाई का उपनयन संस्कार धूमधाम से किया जाना था । आदित्य ने भी दुर्गा पूजा में अपने दादा-दादी को कहा था कि उपनयन संस्कार एक यादगार होना चाहिए । अब परिजन को विश्वास ही नहीं हो रहा कि अब वह नहीं है जिसके लिए इतना बड़ा आयोजन होना होता । खुशहाली के जगह पूरे परिवार में सिर्फ मातम ही मातम है ।