


भागलपुर के बायपास ओपन माइंड बिरला स्कूल के पास एक मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई और यह आग इतनी भयावह थी कि लोग इसे बुझा पानी में काफी डर रहे थे । सभी सोच रहे थे की मोटरसाइकिल की टंकी कब विस्फोट हो जाएगी कुछ पता नहीं । इसी डर से लोग साहस नहीं रहे थे परंतु धीरे धीरे आग पर काबू पाया गया । जब तक आग शांत हुई तब तक मोटरसाइकिल धू धू कर जलकर राख हो गई अब यह घटना कैसे हुई इसका पता बाईपास थाना पुलिस कर रही है .

