5
(2)

पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय एवं सुरक्षा की गुहार

पेड़ काटने के विवाद में दबंगों द्वारा मारपीट के बाद किया बेघर

नवगछिया – दबंगों के भय से पीड़ित के पति तीन माह से बेघर होकर दरदर की ठोकर कहा रहें हैं । पीड़ित परिवार में भुखमरी की स्थिति हो गई हैं । इस बाबत बिहपुर थाना क्षेत्र के नन्हकार निवासी उषा देवी ने सोमवार को नवगछिया पुलिस अधीक्षक पुरन कुमार झा को आवेदन देकर पड़ोस के दबंगों से अपने पति सहित परिवार वालों के जानमाल की सुरक्षा एवं न्याय की गुहार लगाई है। एसपी को दिए गए आवेंदन में पीड़ित उषा देवी ने लिखा है कि बीते वर्ष 10 नवम्बर 2023 को पड़ोस के ही दबंग जयहिंद चौधरी, शिवनंदन चौधरी दोनो के पिता अंबिका चौधरी, माधव चौधरी पिता जयहिंद चौधरी, सत्यम उर्फ कारे चौधरी पिता शिवनंदन चौधरी ने मिलकर नन्हकार बहियार स्थित मेरे निज जमीन पर लगे आधा दर्जन से अधिक जामुन, कदम व अन्य पेड़ को जबरन काट कर बर्बाद कर दिया था। जिसका मेरे पति अनुज चौधरी ने विरोध किया।जिसपर उपरोक्त अभियुक्तो ने लाठी-डंडे से लैस होकर पति के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।जख्मी हालत में जान बचाने के लिए बहियार से वे मरवा गाँव की ओर भागे।तब किसी तरह उनकी जान बची।जिसके बाद बिहपुर थाना में आवेंदन देकर केस दर्ज कराया गया। पीड़िता ने लिखा है कि इस दौरान उपरोक्त सभी ने मेरे पति को मारने के लिए ढूंढते हुए घर में घुस गया और मुझे व मेरे पुत्र-पुत्री व भतीजी सहित अन्य लोगो के साथ मारपीट का प्रयास करने लगा। किसी तरह हाथ पांव जोड़कर उनलोगों से खुद व अपने परिवार को बचाई।वही पति पिछले तीन महीने से आजतक घर से बेघर हो दरदर की ठोकरें खाने को मजबुर हैं।दबंगों के भय से पति के बेघर होने के बाद परिवार वालों पर भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।आवेंदन में कहा है कि बीते माह 29 जनवरी को पति पर गोली चलाई गई।गांव के लोग उन दबंगो के डर से कुछ बोलने को तैयार नही है।बता दें कि अनुज चौधरी खेतीबारी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।खेती के अलावा कोई दूसरा आर्थिक श्रोत नही है जिस कारण परिवार पर आर्थिक तंगी आ गया है। वही दबंगों ने खुलेआम धमकी दिया है कि तुम्हारा पति कबतक छिपकर रहेगा जिस दिन मिलेगा उसी दिन उसकी हत्या कर देंगे। इससे परिवार के लोग डरे सहमे हैं।लिखा है ये लोग दबंग व आपराधिक प्रवृत्ति के है कभी भी मेरे पति और परिवार के साथ अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं।पीड़िता ने एसपी से जांचोरान्त उचित न्याय एवं पति समेत परिवार वालो की सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस मामले को लेकर के नवगछिया पुलिस अधीक्षक पुरन कुमार झा से संपर्क असफल रहा। वहीं महिला बोलते बोलते भावुक हो रही थी उसे अपने पूरे परिवार की चिंता सता रही है ।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: